शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व (Importance of Internet in Education.)

शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व (Importance of Internet in Education.)


आज शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व (Importance of Internet) अति आवश्यक है।वैसे तो हर क्षेत्र में इंटरनेट का प्रयोग महत्वपूर्ण है। जब इंटरनेट का आविष्कार नहीं हुआ था, तब कुछ भी जानकारी एक दूसरे को धीरे-धीरे प्राप्त होता या नहीं भी होता था। जब से इंटरनेट आया तब से एक दूसरे को अपना संदेश देना या प्राप्त करना आसान हो गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व
शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व


शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग शिक्षक के लिए अमृत के समान है। बच्चों को सिखाने के उद्देश्य से शिक्षक इंटरनेट पर जो प्रकरण पढ़ाना चाहते हैं, उसे सर्च करके स्वयं पढ़ ले, तब बच्चों को कक्षा में अधिगम करा सकते हैं। जिससे बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा।


आज के टेक्नोलॉजी युग में बेब हिंदी दुनिया ने भी इंटरनेट का उपयोग कर बहुत कुछ सीखा एवं अनुभव के साथ- साथ ज्ञान प्राप्त किया।


आज के वर्तमान स्थिति में विज्ञान, चिकित्सा, कृषि, शिक्षा, ऑनलाइन नौकरी के आवेदन ,ऑनलाइन खरीद- बिक्री, रेलवे ,हवाई जहाज ,बस, कार आदि,घर बैठे बैठे बुकिंग हो जाता है। यहां तक की eबुक से पढ़ना और भी आसान हो गया है।

               
विश्व के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति को अपना संदेश दे सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं। वह भी कम खर्च में। यहीं नहीं वीडियो कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले व्यक्ति को एक साथ एक दूसरे के आमने सामने से बातें करते नजर आते हैं।

           
भारत के बाजार में जब से जियो का सिम आया, तब से तो भारत में इंटरनेट क्रांति आ गया। अब केवल शहर ही नहीं गांव - गांव तक इंटरनेट पहुंच गया। जहां आने जाने की सही मार्ग नहीं है। वहां भी इंटरनेट पहुंच चुका है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति के पास कोई भी मैसेज आसानी से पहुंच जाता है।
शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व
शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व

आज जो व्यक्ति Facebook, WhatsApp यानी सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। उनका दिमाग पल-पल बदलते रहते हैं। खासकर उन युवाओं का जिनका उम्र 18 से 45 वर्ष का हो। कोई ऐसा भावात्मक मैसेज आता है, तो भाव विभोर हो जाते हैं। कुछ घंटे बाद कोई ऐसा मनोरंजन मैसेज प्राप्त हुआ, तो उनका दिमाग उसी तरह का हो जाता है। यहां कहने का तात्पर्य यह है कि पल में भावुक, एक ही पल के बाद मुड़ी हो जाते हैं। जैसा मैसेज वैसे दिमाग बदलते रहता है।


शिक्षक कक्षा कक्ष का संचालन कैसे करें


इंटरनेट के माध्यम से कोई काम कठिन नहीं रह गया है, क्योंकि नेट के द्वारा सर्च करके सीखना आसान हो गया है। जैसे मुझे टाई बांधने नहीं आता, हम इंटरनेट पर सर्च करके टाई बांधना आसानी से सीख लेंगे। हम छोटे मोटे कामों को खुद ही कर ले रहे हैं।


  • आज इंटरनेट जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। हमें रेलवे समय सारणी या कोई ट्रेन कहां पर है। हम लोग लाइव देख लेते हैं। सबसे बड़ी बात ऑनलाइन बिजनेस करके पैसा कमाया जा सकता है। शिक्षक के लिए इंटरनेट अति आवश्यक है क्योंकि शिक्षक को हमेशा अपडेट रहना चाहिए। जो पढ़ाना चाहते हैं उसे इंटरनेट पर सर्च करके इसे पढ़कर समझने के बाद बच्चों को प्रभावशाली ढंग से सिखाये जा सकते हैं।


निष्कर्ष-:  आज भारतीय बाजार में जियो का नेटवर्क ने भारत के प्रत्येक छोटे बडे़ शहर या गांव तक जियो का नेटवर्क से इंटरनेट चलाना आसान हो गया है। शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व बहुत है। उच्च शिक्षण संस्थान में इंटरनेट यानि स्मार्ट क्लासेेेज से बच्चों को सीखना आसान हो गया है। अब तो प्राथमिक शिक्षण संस्थान में भी स्मार्ट क्लासेज का प्रयोग लोकप्रिय हो चुका है।


सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव(Impact on social media society)

17 टिप्‍पणियां:

  1. “Hello,


    I really enjoyed your article about how intenet important in study.

    I just wanted to reach out to you as I’ve just put-together an article entitled: इंटरनेट शिक्षा मे कैसे मदद करता हे that I thought might interest you. just click : http://www.hindiganga.com/%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%9F-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A4%A6/

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छा आर्टिकल एवं उपयोगी है

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने इन्टरनेट पर बहुत अच्छी जानकारी दी है.

    जवाब देंहटाएं
  5. Very useful information on education and it is very important
    Role of Internet in education in Hindi keep sharing more information on Weight Loose.

    जवाब देंहटाएं

दाखिल खारिज कराने हेतु आवेदन पत्र

   👇👇       दाखिल खारिज कराने हेतु आवेदन पत्र      👇👇                        वीडियो को देख लीजिए।             Link- https://youtu.be/gAz...

आवेदन पत्र कैसे लिखें