CBSE class 12th result 2018
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) class 12th result 2018 का परिणाम आज 26/05/18 तारीख को घोषित होगा। परिणाम की आने की खबर से लगभग 12 लाख छात्र छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ। छात्र-छात्राओं के सालो की कठीन मेहनत का परिणाम देखने के लिए उत्साहित एवं उमंग में नजर आए। इनके साथ साथ अभिभावकगण भी पुलकित दिखे।
results.nic.in पर click कर के देख सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं Google की ओर से भी छात्र-छात्राओं के सुविधा के लिए google. com पर भी जा कर result देख सकते हैं। Google पर रिजल्ट जारी होने से छात्र-छात्राओं के लिए काफी आसान हो गया। क्योंकि अधिकारिक वेबसाइट पर लाखों लोग एक साथ परिणाम देखते हैं। जिसके कारण सर्वर डाउन हो जाता है। इससे बचने के लिए google.com पर जाकर सीधा परिणाम देख सकते हैं। कई ऐसे वेबसाइट cbse रिजल्ट को लेकर लोगों को परेशान करते हैं।
www.google.com
गूगल सर्च इंजन में CBSE Class 12th का रिजल्ट देखने के लिए इन stpes का प्रयोग करें।Stpes 2: 'CBSE results' मेें 'CBSE class 12 results' सर्च करें।
Stpes 3: गूगल सर्च इंंजन में रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च करे। फिर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालें।
Stpes 4: submit कर रिजल्ट देखें।
इसके साथ-साथ SMS पर भी परिणाम देखा जा सकता है।
SMS के जरिए इस तरह चेक करें CBSE results 2018 का रिजल्ट
स्टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्त्रोत-:https://khabar.ndtv.com/news/career/cbse-12th-class-results.
बेब हिंदी दुनिया के तरफ से तमाम CBSE class 12th result 2018 को हार्दिक शुभकामनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें