बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर की तैयारी कैसे करें (How to Prepare Bank Probationary Officer.)
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर की तैयारी कैसे करें(How to Prepare Bank Probationary Officer.) उन सभी बेरोजगारों के मन में बैंक पी ओ के पदों को प्राप्त करना चाहते हैैं। जो भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकों में पी ओ के पदों में रुतबा एवं सम्मान है।
बैंक पी ओ की नौकरी प्राप्त करने के लिए समय-समय पर रोजगार समाचार एवं समाचार पत्रों में विज्ञापन आते रहता है।
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर की तैयारी कैसे करें(How to Prepare Bank Probationary Officer.)
बैंक पी ओ के लिए योग्यता -: बैंक पी ओ के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष डिग्रियां होना चाहिए।
बैंक पीओ के लिए उम्र सीमा -: कोई राष्ट्रीयकृत बैंक हो या कोई प्राइवेट बैंक हो उम्र सीमा 21 वर्षों से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसमें कुछ खास लोग जो आरक्षण में आते हैं। उन्हें कुछ उम्र सीमा में छूट भी रहता है।
बैंक पी ओ की परीक्षा -: बैंक पी ओ की परीक्षा तीन चरणों में होता है।
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू
प्रारंभिक परीक्षा -: इस परीक्षा में मैथ, रिजनिंग, इंग्लिश, के वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) टाइप के प्रश्न होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नों का माध्यम हिंदी एवं इंग्लिश में होता है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित श हैं। इस परीक्षा में केवल कॉलिंफाइ होना होता है। इसमें नकारात्मक अंक का प्रावधान होते हैं।
मुख्य परीक्षा-: बैंक पी ओ की मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। इसमें रिजनिंग, कंप्यूटर, डाटा एनालिसिस, जनरल अर्थशास्त्र, बैंकिंग, अंग्रेजी लैंग्वेज से संबंधित प्रश्न पूूछे जाते हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित रहता है। इसमें भी नकारात्मक प्रश्न का प्रावधान होते हैं।
वर्णनात्मक परीक्षा -: वर्णनात्मक परीक्षा में अंग्रेजी लैंग्वेज, इंग्लिश ग्रामर, लेटर राइटिंग, एस्से, से प्रश्न होते हैं। जो विषयनिष्ठ लिखना होता है। इसके लिए 60 मिनट का समय निर्धारित होता है।
इंटरव्यू -: इंटरव्यू 30 अंको का होता है। जिसमें आंकड़ों से संबंधित प्रश्न होते हैं।
तैयारी की रणनीति -: किसी भी बैंक पी ओ की परीक्षा के लिए हमें प्रतिदिन एक या दो सेट का अध्ययन कर। उसका मूल्यांकन करना चाहिए। जो भी गलत या कठिन हो उसको नोटबुक (कॉपी) पर लिखें। परीक्षा के समय नोटबुक (कॉपी) पर लिखेे हुए प्रश्नों को निरंतर पढ़ते रहें।
➡️रिजनिंग के प्रत्येक पाठों को ध्यानपूर्वक अभ्यास एवं आत्मसात करना चाहिए।
➡️अंग्रेजी वर्णमाला के कौन से वर्ण का कौन सा अंक होता है। उसको आत्मसात करें। जैसे A- 1, B-2, C-3, D-4, ....... आदि।
➡️अपने दाएं एवं बाएं वाले रिजनिंग को अभ्यास करें।
➡️दिशानिर्देश का कंसेप्ट क्लियर करें।
➡️पिछले कुछ सालों के क्वेश्चन बैंक को हल करें। कठिन या नहीं आ रहे प्रश्नो को कॉपी पर लिखने के बाद निरंतर अभ्यास करते रहें।
➡️प्रश्नों को हल करने से पहले बढ़िया से समझना चाहिए।
➡️आसान प्रश्नों का हल सावधानी पूर्वक पहले करें।
➡️कठिन प्रश्नों का उत्तर बाद में देने का प्रयत्न करें।
➡️परीक्षा में कम प्रश्नों का उत्तर दें। लेकिन जो भी बनाए सही बनाएं। परीक्षा में कठिन प्रश्नों में ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
➡️पिछले कुछ सालों का क्वेश्चन बैंक बनाने से आत्मविश्वास बढ़ता है। उसे जरूर बनाएं।
➡️बैंक पी ओ की सफलता के लिए स्पीड बहुत मायने रखता है। बैंक पी ओ की परीक्षा की तैयारी शुरू करते समय ही मेंस और इंटरव्यू पर भी ध्यान देना जरुरी होता है।
➡️प्रतिदिन एक प्रश्न सेट अवश्य बनाएं। सेट बनाने से स्पीड बढ़ता है।
➡️इस परीक्षा की तैयारी की बेहतर रणनीति हो सकता है।स्वयं अध्धयन करना।
➡️टेस्ट सीरीज हमेशा बनाते रहना चाहिए।
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर की तैयारी कैसे करें(How to Prepare Bank Probationary Officer.)
Very nice
जवाब देंहटाएं